गाड़ी सं.12742 में अवैध अलार्म चेन पुलिंग करने वाले यात्री गिरफ्तार

कोंकण रेलवे द्वारा सुरक्षित एवं समयबद्ध गाड़ी परिचालन सुनिश्चित करने हेतु गाड़ी सं.12742 पटना–वास्को एक्सप्रेस में लगातार बढ़ रहे अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) के मामलों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। एसीपी मामलों पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से दिनांक 01/12/2025 को मडगांव एवं थिविम के बीच कोंकण रेलवे सुरक्षा बल द्वारा विशेष घात लगाकर जांच का आयोजन किया गया। जांच के दौरान करमाली स्टेशन के आउटर सिगनल पर एसीपी की घटना घटी, जिसके पश्चात बड़ी संख्या में यात्रियों को गाड़ी से अवैध रूप से बीच सेक्शन में उतरते हुए पाया गया।

कोंकण रेलवे में टिकट जांच अभियान हुए और अधिक सशक्त – बिना टिकट यात्रियों पर कड़ी कार्रवाई

संरक्षित एवं जिम्मेदार यात्रा को और मजबूत बनाने के उद्देश्य से कोंकण रेलवे ने अपने मार्ग पर टिकट जांच अभियानों की संख्या बढ़ा दी है। इन प्रयासों का उद्देश्य बिना टिकट यात्रा पर रोक लगाना तथा अधिकृत यात्रियों की यात्रा को सुगम और आरामदायक बनाना है।

गाड़ी सं.06043 / 06044 कोयम्बत्तूर जंक्शन - हरिद्वार - कोयम्बत्तूर जंक्शन एक्सप्रेस विशेष का संचालन

यात्रियों के लिए खुश खबर!!! दक्षिण रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए निम्नलिखित विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी सं.06043 / 06044 कोयम्बत्तूर जंक्शन - हरिद्वार - कोयम्बत्तूर जंक्शन एक्सप्रेस विशेष:

गाड़ी सं.06043 कोयम्बत्तूर जंक्शन - हरिद्वार एक्सप्रेस विशेष बुधवार, 24 दिसंबर, 2025 को 11:15 बजे कोयम्बत्तूर जंक्शन से प्रस्थान करेगी और चौथे दिन 27/12/2025 (शनिवार) को 00:05 बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

माननीय रेल राज्य मंत्री श्री वी.सोमन्ना जी ने किया कारवार–मडगांव सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण

भारत सरकार के माननीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री श्री वी.सोमन्ना जी ने दिनांक  06.12.2025 को कारवार–मडगांव जंक्शन सेक्शन का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान मार्ग के महत्वपूर्ण स्थलों का अवलोकन किया गया, जिसमें माननीय मंत्री जी ने रेल पटरियों की स्थिति, पुलों, सुरंगों, कटिंग्स, समपार फाटकों तथा बुनियादी संरचना के समग्र रख-रखाव की समीक्षा की।

गाड़ियों को आंशिक रूप से रद्द करना और निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा समाप्त करना

दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु और बनासवाड़ी स्टेशन पर यार्ड की फ्लेक्सिबिलिटी को बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त शंट सिगनल लगाने के संबंध में एनआईप्रोग्राम के कारण निम्न गाड़ियों को रद्द करने, निर्धारित स्टेशन के बाद सेवा प्रारंभ करने और निर्धारित स्टेशन से पूर्व सेवा समाप्त करने का निर्णय लिया है। गाड़ी सेवाओं पर पडने वाले प्रभाव निम्नानुसार हैं:

हिंदी प्रचार हेतु कोंकण रेलवे ने किया समझौता ज्ञापन

दिनांक 04 नवम्बर 2025 को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड, कारवार क्षेत्र के राजभाषा विभाग तथा ज्ञान प्रबोधिनी मंडल संचालित श्री मल्लिकार्जुन एवं श्री चेतन मंजु देसाई महाविद्यालय, काणकोण, गोवा के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए।

यह कार्यक्रम अधिकारी विश्रामगृह, कारवार के सभाकक्ष में प्रातः 10:00 बजे श्री सन्तोष कुमार झा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।