अस्थायी तौर पर गाड़ियों में कोच बढ़ाना

गाडी सं.19331/19332 इंदौर जं.-कोचुवेली -इंदौर जं.एक्सप्रेस में अस्थायी तौर पर एक 3 टीयर एसी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार हैं:

Image removed.

कृपया यात्री इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

कोंकण रेलवे मार्ग पर क्रिसमस और शीतकालीन समय के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
 
कोंकण रेलवे मार्ग  पर क्रिसमस और शीतकालीन के दौरान विशेष गाड़ियां  चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण इस प्रकार हैं:
1)  गाड़ी संख्या  01119 / 01120 अजनी - करमाली - अजनी (साप्ताहिक) विशेष गाड़ी  
गाड़ी संख्या 01119  अजनी - करमाली अजनी (साप्ताहिक) विशेष यह गाड़ी (सोमवार) शाम19:50 बजे अजनी से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन रात 20:30 बजे करमाली पहुंचेगी। यह गाड़ी 18/12/2017, 25/12/2017 और 01/01/2018  को चलाई जाएगी।

कोंकण रेलवे ने मनाया तीसरा "संविधान दिवस"

Image removed.

कोंकण रेलवे पर भारत के संविधान को स्वीकार करने के उपलक्ष्य में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर श्री.अमिताभ बैनर्जी, निदेशक (वित्त) के साथ श्री. राजेंद्र कुमार निदेशक (रेलपथ एवं कार्य), कोकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कॉर्पोरेट कार्यालय बेलापुर में संविधान की उद्देशिका का पठन किया ।

 

कोंकण रेलवे पर मनाया गया कौमी एकता सप्ताह

सांप्रदायिक सद्भाव, राष्ट्रीय एकता, समग्र संस्कृति और राष्ट्रियता को बढ़ावा देने तथा मजबूत बनाने के लिए, कोंकण रेलवे पर 19 से 25 नवंबर, 2017 तक "कौमी एकता सप्ताह" (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) मनाया गया।

कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी (एक यात्रा)

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए  मडगाव  - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर  के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

गाड़ी संख्या 00128 मडगाव - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर (एक यात्रा):
गाड़ी संख्या 00128 मडगाव - छत्रपति शाहू महाराज टर्मिनस कोल्हापुर एक यात्रा विशेष गाड़ी दिनांक 21.11.2017 (मंगलवार) को शाम  19:40 बजे मडगाव  से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी अगले दिन शाम17:45बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगीI

कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए गोवा यात्रा का आयोजन

सद्भावना संकेत के रूप में तथा कैंसर से पीड़ित बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाने के उद्देश्य से कोंकण रेलवे द्वारा टाटा मेमोरियल अस्पताल के कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए गोवा यात्रा का आयोजन किया गया। कोंकण रेलवे द्वारा मैंगलोर सुपर फास्ट एक्सप्रेस में 08 नवंबर, 2017 को विशेष रूप से कैंसर पीड़ित बच्चों के लिए एक 3 टियर वातानुकूलित डिब्बा जोड़ा गयाI पिछले कई सालों से कोंकण रेलवे द्वारा टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के समन्वय से मुंबई से गोवा और वापसी हेतु कैंसर पीड़ित बच्चों के आमोद विहार के लिए इस तरह के सैर सपाटे का आयोजन किया जा रहा है। फोटो में टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल के बच्चों के साथ शामिल कोंकण

कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी (एक यात्रा)

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मनमाड - सावंतवाड़ी रोड के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । जिसका विवरण निम्नानुसार हैं:

कोंकण रेलवे पर सतर्कता जागरूकता सप्ताह

कोंकण रेलवे द्वारा अपने  कर्मचारियों  के साथ साथ जनसामान्य में,  ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए, 30 अक्टूबर से 4 नवंबर, 2017 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया।

इस वर्ष के लिए प्रसंग "मेरी दूरदृष्टि-भ्रष्टाचार मुक्त भारत" हैI

Image removed.

 

गाड़ियों में शयनयान डिब्बे का स्थायी आधार पर विस्तार

यात्रियों के लिए खुशखबर  !!!
निम्न  गाड़ियों में शयनयान डिब्बे  को स्थायी आधार पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण इस प्रकार हैं:

Image removed.

यात्रियों  से  अनुरोध है की इन सेवा का लाभ उठाए।