कोंकण रेलवे के आरपीएफ कर्मचारियों का सराहनीय कार्य
माननीय रेल मंत्री जी ने वर्ष 2018 को भारतीय रेलवे पर महिला यात्रियों और बच्चों की सुरक्षा के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करने का वर्ष घोषित किया है ।
कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने हासिल किया विदेशी अनुबंध
नेपाल के माननीय प्रधान मंत्री के भारत दौरे के दौरान, भारत और नेपाल के बीच द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने हेतु, भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी ने घोषणा की कि भारत, रक्सौल - काठमांडू रेलवे लिंक (200 किमी) के लिए व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा ।
गाड़ी सं. 50101/50102 की सेवाओं का पुनरारंभ
दिनांक 04/05/2018 को जारी प्रेस विज्ञप्ति के क्रम में गोवा में जुआरी और मंडवी पुलों के अनुरक्षण और उन्नयन कार्यों के लिए गाड़ी सं. 50101/50102 रत्नागिरी - मडगांव - रत्नगिरी पैसेंजर को रद्द कर दिया गया था।
कोकण रेलवे ने अपने विशेष प्रयासों से एक पुल का कार्य पूरा कर लिया है। इसके कारण गाड़ी सं .50101/50102 रत्नागिरी - मडगांव - रत्नागिरी पैसेंजर की सेवाएं 09/05/2018 पुन: शुरु की गई हैं ।
यात्री इस पर ध्यान दें और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
ग्रीष्मकालिन छुट्टियों के दौरान कुछ विशेष गाड़ियों कुछ कार्यकाल के लिए विस्तार
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! मध्य रेलवे के साथ समन्वय से गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सीएसएमटी / पनवेल -करमली के बीच चलनेवाली निम्नलिखित विशेष गाड़ियों का एक अतिरिक्त फ़ेरा बढाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
यात्रियों से अनुरोध है इन सेवाओं का लाभ उठाए।
जुआरी और मांडोवी पुलों का मरम्मत और उन्नयन का कार्य
कोंकण रेलवे ने दिनांक 4 से 29 मई 2018 के बीच जुआरी और मांडवी पुलों के मरम्मत और उन्नयन कार्यों को करने की योजना बनाई है। इस अवधि के दौरान, दोनों पुलों के पीओटी / पीटीएफई बीयरिंगों को प्रतिस्थापित किया जाएगा जो इन पुलों पर आसानी से चलने वाली गाड़ियों को बढ़ाएंगे।
निम्नलिखित गाड़ियों को उपर्युक्त अवधि के दौरान संचालित नहीं किया जाएगा:
ग्रीष्मकालीन समय में अतिरिक्त विशेष गाड़ियों को चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! मध्य रेलवे के साथ समन्वय में गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सीएसएमटी/पनवेल– करमाली के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ियों को चलाने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं:-
कोंकण रेलवे के आर.पी.एफ. कर्मचारियों ने की सराहनीय सेवा
कोकण रेलवे के आर.पी.एफ. कर्मचारी, यात्रियों की मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित रखने और उनके साथ का सामान खो जाने से बचाने तथा सही मालिकों को सौंपने के लिए सहायक है और उनके इस कार्य के लिए प्रभावित मालिकों से इसकी सराहना भी की गई है।
कोंकण रेलवे के यात्री श्री जयसिंह पंचम ने दिनांक 25/04/2018 को रत्नागिरी स्टेशन पर उपलब्ध इलेक्ट्रिक सॉकेट में अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए जोड़ दिया था। इसके दौरान, दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनसे संपर्क किया और मुंबई की ओर जाने वाली गाड़ियों के बारे में पूछताछ की। कुछ समय बाद उन्होंने अपने मोबाइल की जांच की तब पता चला कि चार्जिंग स्टैंड से मोबाइल गायब था।
ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी में डिब्बो को अस्थायी रुप से बढ़ाना।
मध्य रेलवे के साथ समन्वय से 2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भिड को कम करने के लिए निम्नलिखित गाडीयों में अस्थायी रुप से डिब्बे बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है
यात्रियों से अनुरोध है कि इन परिवर्तनो पर ध्यान दें और सेवाओं का लाभ उठाएंI
कोंकण रेलवे पर मनाई गई डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जयंती
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर जी की 127 वीं जयंती, कोंकण रेलवे के कॉर्पोरेट कार्यालय और अन्य प्रशासनिक कार्यालयों में मनाई गई। इस अवसर पर, कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता ने बाबासाहेब की तस्वीर को पुष्पमाला अर्पित करने के साथ दीप प्रज्वलन किया। कॉर्पोरेट कार्यालय में आयोजित, इस समारोह में निदेशकगण, सभी विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी और कोंकण रेलवे अखिल भारतीय एससी / एसटी, क्षेत्रीय कर्मचारी संघ तथा ओ बी सी संघ के पदाधिकारियों एंव सदस्यों ने भाग लिया। एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा धम्म वंदना का पठन भी किया गया ।
कोंकण रेलवे मार्ग का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण
रेलवे संरक्षा आयुक्त / सेंट्रल सर्किल श्री अरविंद कुमार जैन के साथ अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री संजय गुप्ता,निदेशकों और संबंधित विभागों के प्रमुखों द्वारा 12 और13अप्रैल,2018 को कोंकण रेलवे मार्ग का वार्षिक संरक्षा निरीक्षण किया गया।
उन्होंने 12 अप्रैल को रोहा- मडगांव सेक्शन में नातुवड़ी सुरंग, बिजघर कटिंग, करंजाडी स्टेशन, लेवल क्रॉसिंग गेट, पांइट्स और क्रॉसिंग और पानवल वायाडक्ट का निरीक्षण किया।
कोंकण रेलवे कर्मचारियों ने रत्नागिरी में विभिन्न बचाव कौशल का प्रदर्शन किया, जिसकी काफी सराहना की गई ।