गडियों को परावर्तित मार्ग से चलाना
मध्य रेलवे के सोलापुर - दौंड खंड में वाकव - माधा - वाडस्सिंगे स्थानकों के बीच लाइन दोहरीकरण का कार्य किया जाएगा। जिसके कारण नीचे दी गई गाड़ियों को कोंकण रेलवे मार्ग पर (पनवेल-रोहा-रत्नागिरी-मडगांव-मंगलूरु जंक्शन-षोरणूर जंक्शन) से चलाया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है कि इन परिवर्तनों की ओर ध्यान दें I
मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन
कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, संजय गुप्ता और कंटेनर कॉर्पोरेशन के निदेशक, पी. के. अग्रवाल द्वारा दिनांक 28.03.2018 को कोंकण रेलवे मार्ग पर, गोवा राज्य में मडगाँव के पास बाल्ली स्टेशन पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन किया गया। कोंकण रेलवे और कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (कॉनकोर) के बीच संपन्न समझौता ज्ञापन के अनुसार 43 करोड़ रुपये के निवेश पर इस पार्क का निर्माण किया गया। यह पार्क, शुरू में, घरेलू यातायात का संचालन करेगा ।
गाड़ी संख्या 22119/22120 तेजस एक्सप्रेस को चिपलूण स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज
यात्रियों के लिए खुश खबर !! गाड़ी संख्या 22119 / 22120 मुंबई सीएसएमटी -करमली - मुंबई सीएसएमटी “ तेजस एक्सप्रेस ” को दिनांक 20/03/2018 से (सप्ताह में पांच दिन ) चिपलूण स्टेशन पर अतिरिक्त स्टॉपेज देने का निर्णय लिया गया है ।
इससे संबंधित विवरण निम्नानुसार हैं :
गाड़ी संख्या 22119 / 22120 मुंबई सीएसएमटी - करमली - मुंबई सीएसएमटी “ तेजस एक्सप्रेस ”
शयनयान डिब्बे को अस्थायी रूप से विस्तार
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे के साथ समन्वय से गाड़ी संख्या 12217/12218 चंडीगढ़ - कोचुवेली - चंडीगढ़ के केरल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अस्थायी रूप से एक शयनयान डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है
यात्रियों से अनुरोध है परिवर्तन पर ध्यान दे I
गाड़ियों की समय सारणी का पुनर्निर्धारण
दक्षिण रेलवे ने कोचुवेली - तिरुवनंतपुरम खंड में मौजूदा ऊपरी पुल के विस्तार कार्य के संबंध में पांच दिन के लिए रात चार घंटे का (22:40 बजे से 2:40 बजे तक ) लाइन ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। जिससे गाड़ियों की पुनर्निर्धारण स्थिति निम्नानुसार है:
1) गाड़ी संख्या 22655 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - ह निजामुद्दीन एक्सप्रेस यह गाड़ी तिरुवनंतपुरम सेंट्रल से दिनांक 14/03/2018 (बुधवार) रात 02:50 बजे प्रस्थान करेगी जो समय सारणी के अनुसार 01:50 घंटे देरी से चलाई जाएगी ।
स्थायी तौर पर डिब्बों की संरचना में बदलावI
यात्रियों के लिए खुश खबर !! दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से गाड़ी संख्या . 16312 / 16311 कोचुवेली – बीकानेर – कोचुवेली एक्सप्रेस में स्थायी तौर पर डिब्बों की संरचना में बदलाव इन विवरण निम्नानुसार है I
कोंकण रेलवे के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर सैनिटरी वेडिंग मशीनों की स्थापना
कोंकण रेलवे पर यात्रा करने वाली महिलाओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, कोंकण रेलवे ने रत्नागिरी, मडगांव और उडुपि रेलवे स्टेशनों पर सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन स्थापित की हैं।
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन – 2018
समाज के प्रति महिलाओं के उल्लेखनीय योगदान का सम्मान करने के लिए प्रति वर्ष 8 मार्च को पूरे विश्व में महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन पूरे विश्व में महिलाओं के अधिकारों को सुरक्षित रखने और एक समान समाज बनाने के लिए प्रेरणादायक भूमिका भी निभाता है। महिला दिवस कई महिलाओं की अनसुनी आवाज़ को याद करता है, जो उनके अधिकारों को सुरक्षित रखने और अपनी पूरी क्षमता को साकार करने में दबी हुई थी।
सप्ताहांत की लंबी छुट्टियों / होली फेस्टिवल - 2018 के दौरान विशेष गाड़ी चलाना।
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! मध्य रेलवे के साथ समन्वय से लंबी सप्ताहांत / की लंबी छुट्टियों होली त्यौहार 2018 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मडगाँव-पनवेल-मडगाँव के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
गाड़ी संख्या 01026/01025 मडगांव - पनवेल - मडगाँव विशेष:
-
गाड़ी संख्या 01026 मडगांव पनवेल विशेष मडगाँव से 13:30 बजे शनिवार 03/03/2018 को प्रस्थान करेंगी। यह गाड़ी उसी रात 23.00 बजे पनवेल पहुंचेगी।
होली उत्सव के दौरान विशेष गाड़ी चलाना -2018
यात्रियों के लिए खुश खबर !!!
होली उत्सव के दौरान यात्रियों की भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे के समन्वय से लोकमान्य तिलक (ट)- मडगांव-लोकमान्य तिलक (ट) के बीच विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है । इससे संबंधित विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 01043 / 01044 लोकमान्य तिलक (ट) - मड़गांव- लोकमान्य तिलक (ट) विशेष :