कोंकण रेलवे में सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
भारत की सर्वोच्च भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था, केन्द्रीय सतर्कता आयोग, एक नया भारत बनाने की भविष्य-दृष्टि से सार्वजनिक जीवन में सत्यनिष्ठा, पारदर्शिता और जवाबदेही को बढ़ावा देने का प्रयास करती है।
इस पहल के एक भाग के रूप में, ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व के बारे में जनता और मुख्य रूप से रेलवे कर्मचारियों में जागरूकता लाने के लिए कोंकण रेलवे पर 29 अक्तूबर से 3 नवंबर, 2018 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया। इस वर्ष के सतर्कता जागरूकता सप्ताह का विषय 'भ्रष्टाचार मिटाओ - नया भारत बनाओ' है।
कोंकण रेलवे पर मानसून के बाद कार्यान्वित नियमित समय सारणी
कोकण रेलवे द्वारा इस मार्ग पर भारी वर्षा, भौगोलिक स्थिति भूस्खलन की संभावना के साथ -साथ संवेदनशील कटिंगो को ध्यान में रखते हुए, सावधानी के रूप में, यात्रियों की सुरक्षा के हेतु मानसून समय सारणी को 10 जून से 31 अक्टूबर 2018 तक अपनाया गया था। वर्षा के दौरान रेल परिचालन सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए समय-समय पर गहन फुटप्लेट निरीक्षण के साथ पटरीयों के संरक्षा निरीक्षण भी किए गए। जिस से इस मानसून में गाड़ियों का परिचालन कुशलतापूर्वक सुचारू रूप से किया गया ।
पूजा / दिवाली विशेष गाड़ियां चलाना
यात्रियों के लिए खुश खबर!! मध्य रेलवे के समन्वय से यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए लोकमान्य तिलक (ट) और सावंतवाडी रोड/ थिविम के बीच पूजा/दिवाली विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण निम्नानुसार हैं:
1. गाड़ी सं.01037/01038 लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाडी रोड - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष (साप्ताहिक):
गाड़ी सं.01037लोकमान्य तिलक (ट) - सावंतवाडी रोड विशेष (साप्ताहिक) सोमवार 5, 12 और 19 नवंबर, 2018 को लोकमान्य तिलक (ट) से 01:10 बजे प्रस्थान करेगी यह गाड़ी उसी दिन 13:20 बजे सावंतवाडी रोड पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे का 28 वां स्थापना दिवस समारोह।
कोंकण रेलवे के लिए 15 अक्तूबर एक महत्वपूर्ण तारीख है क्योंकि कोंकण रेलवे इस वर्ष इस तारीख को अपना 28 वां स्थापना दिवस मना रही है। इस विशेष दिवस को ही अद्भुत कोंकण को भारत के बाकी हिस्सों से जोड़कर सबसे चुनौतीपूर्ण परियोजना को वास्तविक रूप में लाया गया था।
दिवाली त्योहार 2018 के दौरान गाड़ियों में अतिरिक्त डिब्बे की अस्थायी रुप से वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!! 2018 के दौरान पूजा / दिवाली / छट त्योहार में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22475/22476 हिसार जं.- कोयंबटूर – हिसार जं. वातानुकूलित एक्सप्रेस और गाड़ी संख्या 12284/12283 ह. निजामुद्दीन - एर्नाकुलम जं. दुरंतो एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के डिब्बे को अस्थायी रुप से जोड़ने का निर्णय लिया गया है।। विवरण निम्नानुसार हैं
कोंकण रेलवे पर स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़े का आयोजन
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अपने पूरे जीवन में स्वच्छता और सफाई के लिए लगातार संघर्ष किया था। स्वच्छ भारत के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए गांधी जी के स्वच्छता आंदोलन का एक संदर्भ बिंदु बन गया है। माननीय रेल मंत्री श्री पियुष गोयल जी के मार्गदर्शन में गांधी जी की इस विरासत को जारी रखने के लिए, कोंकण रेलवे ने रेलवे स्टेशनों और गाड़ियों की स्वच्छता में बेहतर सुधार लाने के लिए 2 अक्तूबर,2018 को महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाने के लिए एक कार्य योजना तैयार की।
02198/02197 जबलपुर - कोयंबटूर -जबलपुर विशेष गाड़ी के परिचालन आवधिकता में विस्तार।
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की भीड को ध्यान में रखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे के समन्वय से गाड़ी संख्या 02198/02197 जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर साप्ताहिक गाड़ी की आवधिकता का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।विवरण निम्नानुसार हैं:
गाड़ी संख्या 22629 दादर - तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस के पूर्व परिचालन दिन में बदलाव
रेलवे मंत्रालय ने गाड़ी संख्या 22629 दादर - तिरुनेलवेली साप्ताहिक एक्सप्रेस के पूर्व परिचालन दिन को बदलने का निर्णय लिया है।य़ह गाड़ी दादर शुक्रवार से गुरुवार तक चलाई जाएगी , जो 06/12/2018 (गुरुवार) से प्रभावी होगा। विवरण निम्नानुसार हैं:
कोंकण रेलवे में स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़े का प्रारंभ
महात्मा गांधी जी ने कहा था कि "राजनीतिक स्वतंत्रता से अधिक स्वच्छता महत्वपूर्ण है।" इस वक्तव्य ने समाज में स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया। इन शब्दों से प्रेरित हो कर भारत के माननीय प्रधान मंत्री जी ने महात्मा गांधीजी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में वर्ष 2019,तक स्वच्छ भारत को साकार करने हेतु गंदगी से लड़ने और खुले में शौच इस पुरानी आदत को बदलने के लिए राष्ट्र को आव्हान किय
कोंकण रेलवे पर स्वच्छता -ही-सेवा पखवाड़ा
2 अक्तूबर, 2018 को पूरे देश में महात्मा गांधी जी की 150वीं जयंती मनाई जाएगी। इसे उचित रूप से मनाने के लिए, कोंकण रेलवे पर 15 सितंबर, 2018 से 2 अक्तूबर, 2018 तक स्वच्छता-ही-सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है।