कोंकण रेलवे पर विश्व पर्यावरण दिवस
कोंकण रेलवे पर स्थायी विकास के लिए पर्यावरण के प्रति जागरूक संगठन के रूप में अपनी प्रतिबद्धता दर्शाते हुए 5 जून, 2017 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। कोंकण रेलवे, संयुक्त राष्ट्र ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यूएनजीसी) के सबसे पुराने हस्ताक्षरकर्ताओं में से एक है, इसने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कई पहल की हैं, इनमें अद्वितीय और अभिनव रोल-ऑन रोल-ऑफ सेवा इसकी शुरूआत अर्थात् वर्ष 1999 से ही इसमें शामिल है। इससे कोंकण क्षेत्र में प्रदूषण मुक्त वातावरण तैयार करने के साथ लगभग 750 लाख लीटर के फोसिल ईंधन की भी बचत हुई है।
गाड़ी सं.02198/02197 जबलपुर - कोयम्बटूर- जबलपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी बढ़ाना
यात्रियों के लिए खुश खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा गाड़ी सं. 02198/02197 जबलपुर और कोयम्बटूर के बीच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -
गाड़ी से.02198 / 02197 जबलपुर – कोयम्बटूर - जबलपुर सुपरफास्ट विशेष गाड़ी (साप्ताहिक)
गाड़ी संख्या 02198 जबलपुर - कोयम्बटूर (साप्ताहिक) सुपरफास्ट विशेष जबलपुर से प्रत्येक शनिवार को 11.00 बजे प्रस्थान करेगी (10/06/2017 से 01/07/2017 तक)। यह गाड़ी तीसरे दिन 05:00 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे मार्ग पर गणपती के लिये विशेष गाड़ियां का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गणपती महोत्सव -2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के समन्वय से मुंबई सीएसटी / दादर / लोकमान्य तिलक (ट) / पुणे और रत्नागिरी / सावंतवाड़ी रोड / करमाली के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
कारवार क्षेत्र में सुधारित यात्री सुविधाओं का उद्घाटन और कार्यान्वयन
माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी निरंतर कोंकण रेलवे के लिए यातायात सुविधाओं में वृद्धि करने के साथ-साथ बेहतर यात्री सुख-सुविधाएं प्रदान करने के लिए सतत प्रेरणादायक स्रोत और मार्गदर्शक रहे हैं। कोंकण रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा और आरामदायी यात्रा उपलब्ध कराने के लिए हमेशा अग्रसर रही है।
क. कारवार क्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों पर उपलब्ध कराए गए सुधारित यात्री सुख-सुविधाओं का उद्घाटन।
कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (के.आर.यू.सी.सी.) की बैठक।
कोंकण रेलवे मार्ग पर अपने महत्वपूर्ण यात्रियों के लिए सुधारित सेवाएं प्रदान करने हेतु मुरूडेश्वर में माननीय सांसदों, विधायकों, वाणिज्य मंडल एवं उद्योगों और यात्री संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (के.आर.यू.सी.सी.) की आयोजित बैठक।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए अस्थायी तौर पर डिब्बों में वृद्धि
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए उत्तर रेलवे ने निम्नलिखित गाड़ियों के डिब्बों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
यात्री कृपया इस परिवर्तन की ओर ध्यान दें।
एसी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी सं.02005/02006 की संरचना में संशोधन
मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 26.05.2017 तथा 02.06.2017 को चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 02005/02006 लोकमान्य तिलक (ट.)-करमली-लोकमान्य तिलक (ट.) एसी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी की संरचना में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-
26.05.2017 को सुधारित संरचनाः कुल 20 एल.एच.बी. कोच = 1 ए.सी.- 01 कोच, कम्पोजिट- 01 कोच, 2 टीयर ए.सी.- 04 कोच, 3 टीयर ए.सी.-11 कोच, पैंट्री - 01, जनरेटर एवं एस.एल.आर.-02
02.06.2017 को सुधारित संरचनाः कुल 14 एल.एच.बी. कोच = 1 ए.सी.- 01 कोच, 2 टीयर ए.सी.-02 कोच, 3 टीयर ए.सी.-08 कोच, पैंट्री -01, जनरेटर एवं एस.एल.आर.-02
कोंकण रेलवे की तेजस ट्रेन के लिए फीडबैक सिस्टम
मुंबई और करमली के बीच भारत की पहली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22119/22120) का प्रारंभ
माननीय रेल मंत्री जी ने दिनांक 22 मई, 2017 को कोंकण रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली सीएसटी मुंबई और करमली (गोवा) के बीच भारतीय रेलवे की पहली हाई स्पीड, वातानुकूलित तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।
कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा तथा कुडाल और चिपलूण रेलवे स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधाओं का उद्घाटन
माननीय रेल मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कोंकण रेलवे ने यात्रा अधिक आरामदायक करने के लिए अपने रेलवे स्टेशनों पर अधिक से अधिक यात्री सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल की हैं।
(क) कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधाः