कोंकण रेल्वे पर विशेष किराए पर विशेष रेलगाड़ी
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! पनवेल से कोयम्बटूर के बीच (एक दिशा मे) विशेष किराए पर विशेष ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इसका विवरण नीचे दिए अनुसार है।
ट्रेन नंबर 06096 पनवेल से कोयम्बटूर के बीच विशेष किराए पर विशेष ट्रेन (01 ट्रिप):
ट्रेन नंबर 06096 पनवेल - कोयम्बटूर विशेष किराया पर विशेष रेलगाड़ी 10 सितंबर, 2017 (रविवार) को 12:10 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन 13:45 बजे कोयंबटूर पहुंच जाएगी।
कोंकण रेलवे मार्ग पर अतिरिक्त गणपती विशेष गाड़ियां चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गणपती उत्सव 2017 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मुंबई सीएसएमटी चिपलून, पुणे - सावंतवाडी रोड और मनमाड - करमाली - अजनी यह के बीच अतिरिक्त विशेष गाड़ियां को चलाने के लिए निर्णय लिया गया हैI
इसका विवरण निम्नानुसार हैं:
स्थायी तौर पर डिब्बों में वृद्धि
दक्षिण रेलवे ने ट्रेन नंबर 22653/22654 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल - हज़रत निजामुद्दीन - तिरुवनंतपुरम सेंट्रल एक्सप्रेस में स्थायी आधार पर एक कोंपोसिट कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है। विवरण निम्नानुसार है :
यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवा का लाभ उठाए ।
गाड़ी सं.01185/01186 दादर-रत्नागिरी-दादर (साप्ताहिक) गणपती विशेष की संरचना में परिवर्तन।
गाड़ी संख्या 01185/01186 दादर-रत्नागिरी-दादर (साप्ताहिक) गणपती विशेष की संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
मौजूदा संरचना: 2 टीयर वातानुकूलित - 01 डिब्बा , 3 टीयर वातानुकूलित - 01 कोच, शयनयान - 07 डिब्बे, सामान्य - 06 डिब्बे , एस.एल.आर. - 02 डिब्बे कुल 17 डिब्बे
संशोधित संरचना: 2 टीयर वातानुकूलित - 01 डिब्बा, शयनयान - 08 डिब्बे , सामान्य - 04डिब्बे , एस.एल.आर. - 02 डिब्बे कुल 15 डिब्बे
यात्रियों से अनुरोध है की इस परिवर्तन पर ध्यान दें।
दिनांक 16 से 31 अगस्त 2017 तक कोंकण रेल पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान
राष्ट्रीय परियोजना के तहत हमारे माननीय प्रधान मंत्री जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान का एक सपना देखा है। इस सपने को पूरा करने के लिए रेलवे माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी की पहल और मार्गदर्शन के तहत कोंकण रेलवे, द्वारा 'स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत' के लिए एक कार्य योजना तैयार की है। इन अभियानों के एक हिस्से के रूप में, स्वच्छ परिसर पखवाड़ा का आयोजन 16 से 31 अगस्त, 2017 तक भारतीय रेलवे के साथ कोंकण रेलवे के नवी मुंबई, कॉर्पोरेट कार्यालय बेलापुर के साथ साथ क्षेत्रीय कार्यालय में किया जा रहा है।
कोंकण रेलवे पर 'स्वतंत्रता दिवस' समारोह मनाया गया
"कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा "71 वॉ स्वतंत्रता दिवस" उत्साह तथा जोश के साथ कोंकण रेल विहार, नेरूल में मनाया गया। इस समारोह के अवसर पर कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, श्री संजय गुप्ता द्वारा अपने संबोधन में कोंकण रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों को देश तथा संगठन के प्रगति में कठिन परिश्रम और समर्पित भाव से सहयोग देने के लिए कहा गया।"
कोंकण रेलवे के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने एक नए भारत निर्माण के लिए भारत छोड़ो आंदोलन की 75 वीं वर्षगांठ की स्मरणोत्सव पर प्रतिज्ञा ली गईं।
गाड़ी सं.00107 और 00109 सावंतवाडी-वेलांकन्नी विशेष के लिए आरक्षण
गाड़ी सं. 00107 और 00109 सावंतवाडी रोड़-वेलांकन्नी विशेष गाड़ी के लिए आरक्षण इंटरनेट और सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) केंद्रों के जरिए 17.08.2017 से आरक्षण शुरू किया जाएगा।
यात्रियों से अनुरोध है इस सेवा का लाभ उठाए ।
गाड़ी सं. 01113/01114 दादर-सावंतवाडी रोड - दादर गणपती विशेष के लिए दिवा स्थानक पर अतिरिक्त ठहराव।
गाडी सं.01113/01114 दादर-सावंतवाडी रोड-दादर (त्रि- साप्ताहिक) विशेष के लिए दिवा स्थानक पर गणपती उत्सव के दौरान अतिरिक्त ठहराव देने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:
यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवा का लाभ उठाए।
सावंतवाड़ी रोड से वेलांकन्नी त्योहार के दौरान विशेष गाड़ियां चलाना
अवर लेडी ऑफ गुड हेल्थ, वेलांकन्नी के तीर्थयात्रियों की मांग पर सावंतवाड़ी रोड से वेलांकन्नी तक विशेष गाड़ी चलाए जाने का निर्णय लिया गया है । इसका विवरण निम्नानुसार है :
तेजस एक्सप्रेस - पर्यटकों के लिए एक अविस्मरणीय सुखमय यात्रा
कोंकण रेलवे गोवा के खूबसूरत समुद्र तटों पर मौजूदा पर्यटन स्थलों के समग्र विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसने भारतीय पर्यटन के लिए नए आयाम खोले हैं और पश्चिमी तट पर पर्यटकों को उनकी रुचि के स्थानों में जाने के लिए अब बेहतर पहुंच मार्ग खोले हैं। पर्यटकों को अपनी सीमित छुट्टियों में कोंकण रेलवे पर पर्यटन के क्षेत्र में घाटियां या पहाड़ों से गुजरते हुए गाड़ी से सफर करने के लिए और अधिक आनंद उठाने की इच्छा होती है। पश्चिम तट पर भूमि और समुद्र दोनों में ऐतिहासिक किले, विभिन्न प्रकार के हिल स्टेशन, समुद्र तट पर नयनरम्य सूर्यास्त, तीर्थ स्थानों, मन को लुभाने वाली हरियाली स्थित है। इस को