कोंकण रेलवे मार्ग पर गुडीपाडवा के सप्ताह में विशेष रेलगाड़ियों को चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गुडीपाडवा के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे के समन्वय से कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाडियाँ को चलाने का निर्णय लिया गया है: -
विवरण निम्नानुसार हैं:-
कोंकण रेलवे के मार्ग पर विशेष गाड़ियां
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है !!
मध्य रेलवे के साथ समन्वय से गर्मी के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिये विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है:
1.गाड़ी संख्या 01001/01002 मुंबई सीएसटी सावंतवाडी रोड, मुंबई सीएसटी विशेष (साप्ताहिक):
कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियां चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है!! महाशिवरात्रि महोत्सव के दौरान मध्य रेलवे के समन्वय से अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़िया चलाने का निर्णय लिया गया हैI उसका विवरण निम्नानुसार है:-
1. गाड़ी संख्या 01409 पुणे -मडगाँव:-
स्थायी रूप से एक वातनुकूलित 3 टियर डिब्बे की वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गाड़ी संख्या 22113/22114 लोकमान्य तिलक (ट) - कोचुवेलि-लोकमान्य तिलक (ट) एक्सप्रेस में स्थायी रुप मे एक वातानुकूलित3 टीयर डिब्बा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। लोकमान्य तिलक (ट) से 28/01/2017 को और कोचुवेली से 30/01/2017 को जोड़ा जायेगा
यात्रियों से अनुरोध है की इस सेवाओं का लाभ उठायेI
विशेष किराये पर विशेष गाड़ी का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष किराए पर मडगाँव और चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
1.गाड़ी संख्या 06040 मडगाँव - चेन्नई सेंट्रल विशेष किराए पर विशेष गाड़ी
कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण / तथा कुछ गाड़ियों की अंशतः समाप्ति
दक्षिणी रेलवे दिनांक 23 से 30 जनवरी 2017 तक (जोकात्ते और पेरंम्बुर सेक्शन) दोगुना करने के लिए ऑपरेटिंग लाइन ब्लॉक का संचालन कर रहा हैI इसी वजह से कोंकण रेलवे के ठोकुर स्टेशन पर सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक दिनांक 26/01/2017 से दिनांक 29/01/2017 के दौरान नॉन -इंटरलॉक (एनआई) का काम किया जायेगा।
नॉन इंटरलॉक के काम करने के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों को प्रभावित किया जाएगा:
विशेष किराये पर विशेष गाड़ी
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल के समन्वय से विशेष किराये पर मडगाँव और मुंबई सीएसटी के बीच विशेष गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है ।
1.गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव - मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी।
गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव- मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी यह गाड़ी सुबह10:40 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन में रात 22:45 बजे मुंबई सीएसटी को पहुंचेगीI यह गाड़ी दिनांक 22 जनवरी 2017 (रविवार) को चलाई जाएगीI
कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियों का आरक्षण
"कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी चलाने" से सम्बंधित दिनांक 17/01/2017 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यह सूचित किया जाता है की सप्ताहांत में चलाई जानेवाली निम्न विशेष गाड़ियों का आरक्षण दिनांक 20/01/2017 से इंटरनेट तथा सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से उपलब्ध होगा।
1) गाड़ी संख्या 01084, मडगांव - नागपुर विशेष
2) गाड़ी संख्या 01046, मडगांव - मुंबई सीएसटी विशेष
3) गाड़ी संख्या 01014 करमाली-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष
कोंकण रेल्वे मार्ग पर गोवा एवं नागपुर के लिए वीक-एंड विशेष गाडियां
गणतंत्र दिवस एवं लम्बे वीक-एंड छुट्टियों की दौरान अतिरिक्त भीड़-भाड को देखते हुए कोंकण रेलवे ने मध्य रेलवे के समन्वय से गोवा एवं नागपुर के लिए निम्नानुसार विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया है।
1. ट्रेन संख्या 01005 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगाव विशेष :
01005 विशेष गाड़ी दिनांक 25.1.2017 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे मडगाव पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम।
संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी