कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (के.आर.यू.सी.सी.) की बैठक।

कोंकण रेलवे मार्ग पर अपने महत्वपूर्ण यात्रियों के लिए सुधारित सेवाएं प्रदान करने हेतु मुरूडेश्वर में माननीय सांसदों, विधायकों, वाणिज्य मंडल एवं उद्योगों और यात्री संगठनों के प्रतिनिधियों सहित कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (के.आर.यू.सी.सी.) की आयोजित बैठक।

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए अस्थायी तौर पर डिब्बों में वृद्धि

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए उत्तर रेलवे ने निम्नलिखित  गाड़ियों के डिब्बों में वृद्धि करने का निर्णय लिया है, जिसका विवरण निम्नानुसार है।
Image removed.

यात्री कृपया इस परिवर्तन की ओर ध्यान दें।

 

एसी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी सं.02005/02006 की संरचना में संशोधन

मध्य रेलवे द्वारा दिनांक 26.05.2017 तथा 02.06.2017 को चलाई जाने वाली गाड़ी सं. 02005/02006 लोकमान्य तिलक (ट.)-करमली-लोकमान्य तिलक (ट.) एसी सुपरफास्ट विशेष गाड़ी की संरचना में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-


26.05.2017 को सुधारित संरचनाः कुल 20 एल.एच.बी. कोच = 1 ए.सी.- 01 कोच, कम्पोजिट- 01 कोच, 2 टीयर ए.सी.- 04 कोच, 3 टीयर ए.सी.-11 कोच, पैंट्री - 01, जनरेटर एवं एस.एल.आर.-02  

02.06.2017 को सुधारित संरचनाः कुल 14 एल.एच.बी. कोच = 1 ए.सी.- 01 कोच, 2 टीयर ए.सी.-02 कोच, 3 टीयर ए.सी.-08 कोच, पैंट्री -01, जनरेटर एवं एस.एल.आर.-02

कोंकण रेलवे की तेजस ट्रेन के लिए फीडबैक सिस्टम

मुंबई और करमली के बीच भारत की पहली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 22119/22120) का प्रारंभ

माननीय रेल मंत्री जी ने दिनांक 22 मई, 2017 को कोंकण रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली सीएसटी मुंबई और करमली (गोवा) के बीच भारतीय रेलवे की पहली हाई स्पीड, वातानुकूलित तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस का उद्घाटन किया।

कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा तथा कुडाल और चिपलूण रेलवे स्टेशनों पर उन्नत यात्री सुविधाओं का उद्घाटन

माननीय रेल मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कोंकण रेलवे ने यात्रा अधिक आरामदायक करने के लिए अपने रेलवे स्टेशनों पर अधिक से अधिक यात्री सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल की हैं।

(क) कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधाः

कोंकण रेलवे के 28 स्टेशनों पर नि:शुल्क वाई-फाई सुविधा

माननीय रेल मंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कोंकण रेलवे ने यात्रा अधिक आरामदायक करने के लिए अपने रेलवे स्टेशनों पर अधिक से अधिक यात्री सुख-सुविधाएं उपलब्ध करने के साथ कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल की हैं।

गाड़ी संख्या 01119/01120 अजनी - मडगांव स्पेशल के संरचना में संशोधन

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!!
 
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मध्य रेलवे द्वारा तत्काल प्रभाव से गाड़ी संख्या     01119/01120 अजनी - मडगांव स्पेशल के संरचना में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -

वर्तमान संरचना: कुल 18 कोच = 2 टीयर एसी- 01 कोच, 3 टीयर एसी- 01 कोच, स्लीपर- 12 कोच, जनरल - 02 कोच, एसएलआर - 02

संशोधित संरचना: कुल 19 कोच = 2 टीयर एसी- 01 कोच, 3 टीयर एसी- 01 कोच, स्लीपर- 12 कोच, जनरल - 03 कोच, एसएलआर - 02

यात्री कृपया इस परिवर्तन की ओर ध्यान दें।

अस्थायी तौर पर गाड़ियों में कोच बढ़ाना

 
यात्रियों के लिए खुश खबर !!!

उत्तर रेलवे द्वारा निम्नानुसार गाड़ियों में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए अस्थायी तौर पर कोच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार है:-

Image removed.

कृपया यात्री इन सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

 

 

कोंकण रेलवे पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन

कोंकण रेलवे पर सरदार वल्लभभाई पटेलजी के जन्मदिन ( 31 अक्टूबर, 2017 ) के उपलक्ष में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया, जिन्होंने देश को एकजुट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस अवसर पर  कोंकण रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर, कोंकण रेलवे के  अधिकारीयों, कर्मचारियों और उनके परिवारों द्वारा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली गयी । इसके अलावा कोंकण रेल विहार, नेरुल में "एकता दौड़" ( रन फार युनिटी ) का भी आयोजन किया गया था।