माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा महाड के पास गिरे हुए पुल स्थल पर राहत प्रदान करने के लिए कोंकण रेलवे को निर्देश

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा कोंकण रेलवे को महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रायगड जिले में महाड के पास कल देर रात भारी वर्षा के कारण गिरे हुए पुल स्थल पर राहत कार्य में राज्य सरकार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आदेश दिए गए हैं ।

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस फेस-II को मंजूरी

सावंतवाडी टर्मिनस की सुविधा उपलब्ध होना यह सावंतवाडी तथा आस-पास के गांव वालों  का एक लंबे समय से देखा हुआ सपना था। इसे ध्यान में रखते हुए सावंतवाडी टर्मिनस के फेस-I का भूमि पूजन दिनांक 27/06/2015 को माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सावंतवाडी के पालक मंत्री माननीय श्री दीपक केसरकर, माननीय सांसद श्री विनायक राऊत तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया था। सावंतवाडी टर्मिनस फेस-I का निर्माण कार्य 11.42 करोड़ रुपए की लागत में पूरा किया गया।

श्री संजय गुप्ता की कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति

Image removed.

श्री संजय गुप्ता, पूर्व - इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकॅनिकल इंजीनियर्स(आई.आर.एस.एम.ई.)के अधिकारी  को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कोंकण रेलवे द्वारा कोंकण कन्या एक्सप्रेस में संकट में फंसी महिला के लिए तत्पर सहायता

कोंकण रेलवे द्वारा कोंकण कन्या एक्सप्रेस में संकट में फंसी महिला के लिए तत्पर सहायता

 

* * * * * * *

 
श्रीमती रूबियाबी शेख, घाटकोपर में रहने वाली 65 वर्षीय वयोवृद्ध महिला, उनके पति    श्री कासम शेख के साथ 10111 डाउन कोंकण कन्या एक्सप्रेस के एस-10 कोच में मुंबई से करमाली तक के लिए यात्रा कर रही थी।

खेड और चिपलूण के बीच इस महिला ने शौचालय से बाहर आते समय जैसे ही दरवाजा खोला वह फिसल गई और उनका पैर भारतीय शैली के कमोड में फंस गया।

कोंकण रेलवे को दूरदराज क्षेत्रों के साथ चिपलूण से कराड तक पोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करना

कोंकण रेलवे को दूरदराज क्षेत्रों के साथ चिपलूण से कराड तक
पोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करना

 

कोंकण रेलवे ने विशेष रूप से कोंकण की जनता और सामान्य रूप में राष्ट्र को समर्पित सेवाओं के साथ अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे किए हैं। अपनी रजत जयंती समारोह मनाने के साथ चिपलूण से कराड रेल द्वारा जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे महाराष्ट्र के दूरदराज क्षेत्रों के लिए पोर्ट कनेक्टिविटी सक्षम होगी ।यह कनेक्टिविटी उद्योग स्थापित करने के लिए तथा लाइन के आस-पास स्थित जनता को रोजगार निर्माण करने के लिए बड़ा वरदान साबित होगी।

सावंतवाडी टर्मिनस - कोंकण क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान

सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाडी के आसपास रहने वाले लोग विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को कम करने तथा इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस का दिनांक 27.06.2015 को भूमि पूजन किया गया था। माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा भूमि पूजन समारोह के दौरान यह घोषणा की गई थी कि सावंतवाडी टर्मिनस का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा।

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु व्दारा रिमोट कंट्रोल के जरिए बाल्ली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखने, मडगांव में कोच मध्यवर्ती ओवरहालिंग डिपो का उद्घाटन, प्लेटफार्म टिकट और टिकट चेकिंग रसीदों को जारी करने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस शुरु

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु व्दारा आज मडगांव में आयोजित समारोह में रिमोट कंट्रोल के जरिए बाल्ली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी गई, मडगांव में कोच मध्यवर्ती ओवरहालिंग डिपो का उद्घाटन किया गया, प्लेटफार्म टिकट और टिकट चेकिंग रसीदों को जारी करने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस की शुरुआत करने के साथ-साथ जामसंडे,देवगड में मैंगो पैक हाऊस का अप-ग्रेडेशन किया गया।

कोंकण रेलवे के बाल्ली स्टेशन पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क