कोंकण रेल्वे कर्मचारियों द्वारा सराहनीय सेवा

श्री प्रदीप शर्मा दिनांक 13.12.2016 को रत्नागिरी पहुंचे, गाड़ी संख्या 16311 बीकानेर कोचिवेली एक्सप्रेस द्वारा बीकानेर से रत्नागिरी तक यात्रा कर रहे थे, उन्होंने पाया कि उनका मोबाइल डिब्बा क्रमांक एस -11 में खो गया था। तत्काल रत्नागिरी  स्थानक पर कोंकण रेलवे वाणिज्यिक स्टाफ सुश्री अपर्णा जाधव को सूचना दी, तब उन्होंने कार्य पर उपस्थित टिकट परीक्षक श्री नाईक और श्री के एन राव उन दोनों के द्वारा किए गए खोज के बाद मोबाइल को गाड़ी में मिला जिसे श्री प्रदीप शर्मा को सौंप दिया गया था।

कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष रेलगाड़ियों का चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से, शबरीमाला पर्व और शीतकालीन सत्र 2016 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान मे रखते हुए कोल्लम-लोकमान्य तिलक (ट) और लोकमान्य तिलक (ट) -मंगलुरु सेंट्रल के बीच विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों सेवाओं का विवरण निम्नानुसार है: -

कोंकण रेलवे मार्ग पर शीतकालीन विशेष रेलगाड़ियों का चलाना

यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
सर्दियों के मौसम में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से  पुणे-करमाली-पुणे, मुंबई सीएसटी-सावंतवाड़ी-मुंबई सीएसटी, लोकमान्य तिलक (ट) - करमाली-लोकमान्य तिलक (ट), मुंबई सीएसटी-करमाली-मुंबई सीएसटी, मुंबई सीएसटी-तिरुनेलवेली मुंबई सीएसटी और पुणे-मंगलोर जंक्शन- पुणे के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। ।
 गाड़ियों की सेवाओं का विवरण निम्नानुसार होगा : -
1) गाड़ी संख्या 01409/01410 पुणे - करमाली - पुणे (साप्ताहिक) विशेष: -

कोंकण रेलवे अधिकारीयों और कर्मचारियों द्वारा डॉ बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की

 

कोंकण रेल निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 06/12/126 को बेलापुर में कॉर्पोरेट कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिन पर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। तस्वीर में श्री संजय गुप्ता, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / केआरसीएल, अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा राष्ट्र के महान नेता को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिखाई  दे रहे है।

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ वेरवली हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई

रत्नागिरी जिले में वेरवली स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा वेरवली हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई।  

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा अपग्रेडेड कणकवली स्टेशन भवन का उद्घाटन

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी के कुशल नेतृत्व में यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कोंकण रेलवे पर अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करके कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल किए गए हैं।
 

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई

रायगड जिले में सापे वामने स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई। 

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई

रायगड जिले में इंदापुर स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई।  

स्थानकों का उन्नयन (INP,SAPE,VRLI और KKW स्थानक भवन का उन्नयन)

 माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु के सक्षम नेतृत्व में  कोकण क्षेत्र के उत्थान के लिए  उठाए गए विभिन्न क़दमों द्वारा  कोंकण रेलवे  यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की सुविधा दी है, जिस वजह से यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने में मदद होगी । माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री द्वारा शुरू किए गए उन उपायों में केआरसीएल लाइन मार्ग ,विद्युतीकरण, अतिरिक्त ग्यारह नए स्थानकों का निर्माण के साथ ही क्षमता वृद्धि तथा सुधार भी शामिल है। अब रायगढ़ जिले के इंदापुर, सापेवामने और रत्नागिरी जिले के वेरावली  इन हॉल्ट स्थानकों पर माननीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्र

कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक

श्री संजय गुप्ता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे की अध्यक्षता में कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक दिनांक 10  नवंबर 2016 को कटरा, जम्मू में संपन्न हुई, जिसमे कोंकण रेलवे के अन्य अधिकारियो के साथ -साथ कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य श्री विनायक राउत, माननीय सांसद तथा सदस्य  श्री आशीष एस पेडनेकर, श्री विजय केनवडेकर श्री जी. एस मोराजकर, श्री जी जी मोहनदास प्रभु,  श्री इ. एम.