माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा अपग्रेडेड कणकवली स्टेशन भवन का उद्घाटन
माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु जी के कुशल नेतृत्व में यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने के लिए कोंकण रेलवे पर अधिक से अधिक यात्री सुविधाएं प्रदान करके कोंकण क्षेत्र के उत्थान के लिए विभिन्न पहल किए गए हैं।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई
रायगड जिले में सापे वामने स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा सापे वामने हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई।
माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा बेहतर यात्री सुविधाओं के साथ इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में बदलने के लिए आधारशिला रखी गई
रायगड जिले में इंदापुर स्टेशन और इसके आसपास रहने वाले लोगों को हो रही असुविधाओं और कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के लिए माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु जी द्वारा इंदापुर हॉल्ट स्टेशन को क्रॉसिंग स्टेशन में अपग्रेड करने के लिए आधारशिला रखी गई।
स्थानकों का उन्नयन (INP,SAPE,VRLI और KKW स्थानक भवन का उन्नयन)
माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री श्री सुरेश प्रभु के सक्षम नेतृत्व में कोकण क्षेत्र के उत्थान के लिए उठाए गए विभिन्न क़दमों द्वारा कोंकण रेलवे यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने की सुविधा दी है, जिस वजह से यात्रा को और अधिक आरामदायक बनाने में मदद होगी । माननीय केंद्रीय रेलवे मंत्री द्वारा शुरू किए गए उन उपायों में केआरसीएल लाइन मार्ग ,विद्युतीकरण, अतिरिक्त ग्यारह नए स्थानकों का निर्माण के साथ ही क्षमता वृद्धि तथा सुधार भी शामिल है। अब रायगढ़ जिले के इंदापुर, सापेवामने और रत्नागिरी जिले के वेरावली इन हॉल्ट स्थानकों पर माननीय रेलमंत्री श्री सुरेश प्र
कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक
श्री संजय गुप्ता अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक / कोंकण रेलवे की अध्यक्षता में कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (KRUCC) की 13 वीं बैठक दिनांक 10 नवंबर 2016 को कटरा, जम्मू में संपन्न हुई, जिसमे कोंकण रेलवे के अन्य अधिकारियो के साथ -साथ कोंकण रेलवे उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति सदस्य श्री विनायक राउत, माननीय सांसद तथा सदस्य श्री आशीष एस पेडनेकर, श्री विजय केनवडेकर श्री जी. एस मोराजकर, श्री जी जी मोहनदास प्रभु, श्री इ. एम.
सतर्कता जागरूकता सप्ताह - 2016
ईमानदारी और पारदर्शिता के महत्व के बारे में विशेष रूप से रेलवे कर्मचारियों और आम जनता के बीच जागरूकता प्रदान करने के लिए, सतर्कता जागरूकता सप्ताह कोंकण रेलवे पर 31 अक्टूबर से 5 वीं नवंबर, 2016 को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाएगा। इस वर्ष के लिए विषय ईमानदारी को बढ़ावा देने और भ्रष्टाचार को खत्म करने में जनता की भागीदारी है और इस अभियान का लक्ष्य कार्यप्रणाली एवं निर्णय प्रक्रिया में सुधार कर भ्रष्टाचार ख़त्म करना है ।
बाल केंसर रोगियों के लिए गोवा दौरा
बाल केंसर रोगियों के लिए कोंकण रेलवे द्वारा गोवा के लिए मनोरंजन दौरा आयोजित किया गया। 10 नवम्बर 2016 को विशेष रूप से इनके लिए मंगलोर सुपरफास्ट गाड़ी में एक थर्ड एसी कोच लगाया गया। पिछले कई वर्षो से हर वर्ष कोंकण रेलवे द्वारा टाटा मेमोरियल के सहयोग से इन बाल रोगियों के लिए मुम्बई -गोवा-मुम्बई के बीच भ्रमण दौरा आयोजित किया जाता है। उपरोक्त फोटो में इन बाल रोगियों के साथ कोंकण रेलवे तथा टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के अधिकारी दिखाई दे रहे है।
कणकवली स्टेशन से पार्सल यातायात प्रारंभ
खुशखबरी !! कोंकण रेलवे का कणकवली स्टेशन तत्काल प्रभाव से गाड़ी संख्या 11003/11004 (राज्यरानी एक्सप्रेस) से आवक और जावक पार्सल की लोडिंग / अनलोडिंग के लिए खोल दिया गया है।
यात्रियों से अनुरोध है कि कृपया सेवाओं का लाभ उठाये ।
तिरुवल्ला में गाड़ियो को अस्थायी हॉल्ट
तिरुवल्ला में अस्थायी हाल्ट
यात्रियों के लिए खुष खबर है !! दिनांक 17.11.2016 से 19.01.2017 तक सबरीमाला उत्सव के दौरान तिरुवल्ला (दक्षिण रेलवे स्टेशन) पर दो मिनट के लिए निम्न गाड़ियों के लिए अस्थाई हाल्ट देने का निर्णय उत्तर रेलवे द्वारा लिया गया है।
क्रमांक
गाड़ी संख्या
गाड़ी वर्णन
प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन तारीख से -
तारीख तक चलाई जाएगी
आगमन / प्रस्थान तिरुवल्ला में
1
गाड़ी में डिब्बे की स्थायी वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गाड़ी संख्या 22659/22660 कोचुवेली-देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस को एक वातानुकूलित -2 टियर डिब्बा और दो सामान्य डिब्बे स्थायी आधार पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण नीचे दिए गए हैं:
1) दिनांक 28/10/2016 से गाड़ी संख्या 22659 कोचुवेली- देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी के लिए वातानुकूलित -2 टियर के एक और सामान्य दो डिब्बे की स्थायी वृद्धि की जायेगी