विशेष किराये पर विशेष गाड़ी का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए विशेष किराए पर मडगाँव और चेन्नई सेंट्रल के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं:-
1.गाड़ी संख्या 06040 मडगाँव - चेन्नई सेंट्रल विशेष किराए पर विशेष गाड़ी
कुछ गाड़ियों का रद्दीकरण / तथा कुछ गाड़ियों की अंशतः समाप्ति
दक्षिणी रेलवे दिनांक 23 से 30 जनवरी 2017 तक (जोकात्ते और पेरंम्बुर सेक्शन) दोगुना करने के लिए ऑपरेटिंग लाइन ब्लॉक का संचालन कर रहा हैI इसी वजह से कोंकण रेलवे के ठोकुर स्टेशन पर सुबह 08:00 बजे से शाम 08:00 बजे तक दिनांक 26/01/2017 से दिनांक 29/01/2017 के दौरान नॉन -इंटरलॉक (एनआई) का काम किया जायेगा।
नॉन इंटरलॉक के काम करने के कारण, निम्नलिखित गाड़ियों को प्रभावित किया जाएगा:
विशेष किराये पर विशेष गाड़ी
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मध्य रेल के समन्वय से विशेष किराये पर मडगाँव और मुंबई सीएसटी के बीच विशेष गाड़ी चलाने का फैसला किया गया है ।
1.गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव - मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी।
गाड़ी संख्या 00112 मडगाँव- मुंबई सीएसटी विशेष किराये पर विशेष गाड़ी यह गाड़ी सुबह10:40 बजे मडगांव से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन में रात 22:45 बजे मुंबई सीएसटी को पहुंचेगीI यह गाड़ी दिनांक 22 जनवरी 2017 (रविवार) को चलाई जाएगीI
कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ियों का आरक्षण
"कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष गाड़ी चलाने" से सम्बंधित दिनांक 17/01/2017 को जारी प्रेस विज्ञप्ति की निरंतरता में यह सूचित किया जाता है की सप्ताहांत में चलाई जानेवाली निम्न विशेष गाड़ियों का आरक्षण दिनांक 20/01/2017 से इंटरनेट तथा सभी यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) के माध्यम से उपलब्ध होगा।
1) गाड़ी संख्या 01084, मडगांव - नागपुर विशेष
2) गाड़ी संख्या 01046, मडगांव - मुंबई सीएसटी विशेष
3) गाड़ी संख्या 01014 करमाली-लोकमान्य तिलक (ट) विशेष
कोंकण रेल्वे मार्ग पर गोवा एवं नागपुर के लिए वीक-एंड विशेष गाडियां
गणतंत्र दिवस एवं लम्बे वीक-एंड छुट्टियों की दौरान अतिरिक्त भीड़-भाड को देखते हुए कोंकण रेलवे ने मध्य रेलवे के समन्वय से गोवा एवं नागपुर के लिए निम्नानुसार विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया है।
1. ट्रेन संख्या 01005 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मडगाव विशेष :
01005 विशेष गाड़ी दिनांक 25.1.2017 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 16.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 04.00 बजे मडगाव पहुंचेगी।
ठहराव: ठाणे, पनवेल, रोहा, खेड, चिपलुण, रत्नागिरी, कणकवली, कुडाल, थिविम।
संरचना: 1 एसी-2 टियर, 8 एसी-3 टियर, 4 शयनयान, 3 द्वितीय श्रेणी
संरचना में अस्थायी रूप से वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर है!!
यात्रियों की भीड़ को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा एक अतिरिक्त वातानुकूलित3 टियर डिब्बा अस्थायी रूप से निम्नांकित गाड़ियों को जोड़ा जायेगाI
1)गाड़ी संख्या 19260 भावनगर - कोचुवेलि एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3टियर डिब्बा दिनांक 15.01.2017, 22.01.2017 और 29.01.2017 को जोड़ा जायेगा।
2) गाड़ी संख्या 19259 कोचुवेलि - भावनगर एक्सप्रेस को एक अतिरिक्त वातानुकूलित 3 टियर डिब्बा दिनांक 19.01.2017, 26.01.2017 और 02.02.2017 को जोड़ा जाएगा।
यह डिब्बा गाड़ी में जुड़ने के बाद गाड़ी के कुल 19 डिब्बे होंगे।
कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष रेलगाड़ियों को चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
दक्षिण रेलवे के समन्वय से कोंकण रेलवे के मार्ग पर आईआरसीटीसी के दक्षिण क्षेत्र द्वारा आयोजित मद्रास से मडगाँव तक भारत दर्शन विशेष गाड़ी चलाई जाएगी। इस विशेष गाड़ी में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित 2 डिब्बे और शयनयान के 4 डिब्बे आरक्षण के लिए उपलब्ध होंगे। इन गाडियों का आरक्षण यात्री आरक्षण प्रणाली (पीआरएस) केंद्रों के माध्यम पर उपलब्ध होगाI
विशेष गाडियों की विस्तृत जानकारी निम्नानुसार है।
कोंकण रेलवे पर तेजस एक्सप्रेस की शुरूआत से सपना साकार हुआ
यात्रियों के लिए खुशखबर!! रेल मंत्रालय द्वारा कोंकण रेलवे मार्ग पर गाड़ी सं. 22119/22120 मुंबई सी.एस.टी.-करमली-मुंबई सी.एस.टी., तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस चलाने का निर्णय लिया गया है(सप्ताह में पांच दिन)। विस्तृत विवरण निम्नानुसार है-
क. उद्घाटन विशेष सेवा:
माननीय रेल मंत्री महोदय रिमोट द्वारा दिनांक 22.05.2017 (सोमवार) को 15.25 बजे स्वामी नारायण सभागृह से उद्घाटन विशेष गाड़ी सं.22119 मुंबई सी.एस.टी.-करमली तेजस सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह गाड़ी करमली स्टेशन पर अगले दिन 00:35 बजे पहुंचेगी।
कोंकण रेलवे मार्ग पर विशेष रेलगाड़ियों का चलाना
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
मध्य रेलवे और दक्षिण रेलवे के साथ समन्वय से, शबरीमाला पर्व और शीतकालीन सत्र 2016 के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान मे रखते हुए कोल्लम-लोकमान्य तिलक (ट) और लोकमान्य तिलक (ट) -मंगलुरु सेंट्रल के बीच विशेष गाडियाँ चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ियों सेवाओं का विवरण निम्नानुसार है: -
1) गाड़ी संख्या 06074 कोल्लम - लोकमान्य तिलक (ट) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी -
नई ट्रेन्स की शुरूआत
Good news for passengers !! Ministry of Railways have decided to introduce Train no. 17419/17420 Tirupati – Vasco-da-Gama – Tirupati Express (weekly) and Train no. 17021/17022 Hyderabad - Vasco-Da-Gama - Hyderabad Express (Weekly). Minister of Railways will flag off the Tirupati – Vasco-Da-Gama train service on 29/12/2016 at Tirupati.