माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तावित आचिर्णे स्टेशन के लिए शिलान्यास


दिनांक: 20/08/2016

 


सिंधुदूर्ग जिले में आचिर्णे गांव के आस-पास रहने वाले लोग कई असुविधाओं तथा विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेल मार्ग पर उनकी आरामदायी यात्रा के सपने को साकार करने के लिए माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा आचिर्णे में नए स्टेशन का शिलान्यास किया गया।

 

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस में फेस-II के कार्यों का प्रारंभ करने के लिए शिलान्यास

                                                                                                   &nb

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा महाड के पास गिरे हुए पुल स्थल पर राहत प्रदान करने के लिए कोंकण रेलवे को निर्देश

माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु द्वारा कोंकण रेलवे को महाराष्ट्र में मुंबई-गोवा राजमार्ग पर रायगड जिले में महाड के पास कल देर रात भारी वर्षा के कारण गिरे हुए पुल स्थल पर राहत कार्य में राज्य सरकार को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए आदेश दिए गए हैं ।

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस फेस-II को मंजूरी

सावंतवाडी टर्मिनस की सुविधा उपलब्ध होना यह सावंतवाडी तथा आस-पास के गांव वालों  का एक लंबे समय से देखा हुआ सपना था। इसे ध्यान में रखते हुए सावंतवाडी टर्मिनस के फेस-I का भूमि पूजन दिनांक 27/06/2015 को माननीय रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु और माननीय मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस के साथ सावंतवाडी के पालक मंत्री माननीय श्री दीपक केसरकर, माननीय सांसद श्री विनायक राऊत तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में किया गया था। सावंतवाडी टर्मिनस फेस-I का निर्माण कार्य 11.42 करोड़ रुपए की लागत में पूरा किया गया।