श्री संजय गुप्ता की कोंकण रेलवे के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्ति

Image removed.

श्री संजय गुप्ता, पूर्व - इंडियन रेलवे सर्विस ऑफ मेकॅनिकल इंजीनियर्स(आई.आर.एस.एम.ई.)के अधिकारी  को कोंकण रेलवे कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

कोंकण रेलवे द्वारा कोंकण कन्या एक्सप्रेस में संकट में फंसी महिला के लिए तत्पर सहायता

कोंकण रेलवे द्वारा कोंकण कन्या एक्सप्रेस में संकट में फंसी महिला के लिए तत्पर सहायता

 

* * * * * * *

 
श्रीमती रूबियाबी शेख, घाटकोपर में रहने वाली 65 वर्षीय वयोवृद्ध महिला, उनके पति    श्री कासम शेख के साथ 10111 डाउन कोंकण कन्या एक्सप्रेस के एस-10 कोच में मुंबई से करमाली तक के लिए यात्रा कर रही थी।

खेड और चिपलूण के बीच इस महिला ने शौचालय से बाहर आते समय जैसे ही दरवाजा खोला वह फिसल गई और उनका पैर भारतीय शैली के कमोड में फंस गया।

कोंकण रेलवे को दूरदराज क्षेत्रों के साथ चिपलूण से कराड तक पोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करना

कोंकण रेलवे को दूरदराज क्षेत्रों के साथ चिपलूण से कराड तक
पोर्ट कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करना

 

कोंकण रेलवे ने विशेष रूप से कोंकण की जनता और सामान्य रूप में राष्ट्र को समर्पित सेवाओं के साथ अपने गौरवशाली 25 वर्ष पूरे किए हैं। अपनी रजत जयंती समारोह मनाने के साथ चिपलूण से कराड रेल द्वारा जोड़ने का प्रस्ताव है, जिससे महाराष्ट्र के दूरदराज क्षेत्रों के लिए पोर्ट कनेक्टिविटी सक्षम होगी ।यह कनेक्टिविटी उद्योग स्थापित करने के लिए तथा लाइन के आस-पास स्थित जनता को रोजगार निर्माण करने के लिए बड़ा वरदान साबित होगी।

सावंतवाडी टर्मिनस - कोंकण क्षेत्र के लोगों के लिए एक वरदान

सिंधुदुर्ग जिले के सावंतवाडी के आसपास रहने वाले लोग विभिन्न कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं और उनकी समस्याओं को कम करने तथा इसी को ध्यान में रखते हुए महाराष्ट्र के माननीय मुख्यमंत्री की उपस्थिति में माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा सावंतवाडी टर्मिनस का दिनांक 27.06.2015 को भूमि पूजन किया गया था। माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा भूमि पूजन समारोह के दौरान यह घोषणा की गई थी कि सावंतवाडी टर्मिनस का कार्य एक वर्ष के भीतर पूरा किया जाएगा।

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु व्दारा रिमोट कंट्रोल के जरिए बाल्ली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखने, मडगांव में कोच मध्यवर्ती ओवरहालिंग डिपो का उद्घाटन, प्लेटफार्म टिकट और टिकट चेकिंग रसीदों को जारी करने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस शुरु

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु व्दारा आज मडगांव में आयोजित समारोह में रिमोट कंट्रोल के जरिए बाल्ली में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क की आधारशिला रखी गई, मडगांव में कोच मध्यवर्ती ओवरहालिंग डिपो का उद्घाटन किया गया, प्लेटफार्म टिकट और टिकट चेकिंग रसीदों को जारी करने के लिए हैंड हेल्ड डिवाइस की शुरुआत करने के साथ-साथ जामसंडे,देवगड में मैंगो पैक हाऊस का अप-ग्रेडेशन किया गया।

कोंकण रेलवे के बाल्ली स्टेशन पर मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क

माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा प्रस्तावित खारेपाटण स्टेशन के लिए शिलान्यास

 कोंकण रेलवे मार्ग पर प्रस्तावित खारेपाटण स्टेशन की घोषणा करने के साथ माननीय रेल मंत्री, श्री सुरेश प्रभु द्वारा खारेपाटण स्टेशन के लिए शिलान्यास करने से खारेपाटण तथा इसके आसपास के क्षेत्र में रहनेवाले लोगों का सपना साकार हो जाएगा। यह कोंकण क्षेत्र के लोगों ने लंबे समय से देखा हुआ सपना था।

महापरिनिर्वाण दिवस के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ी

28/11/2014

 

 

महापरिनिर्वाण दिवस के लिए अनारक्षित विशेष गाड़ी

 
मध्य रेलवे के साथ समन्वय में महापरिनिर्वाण दिवस के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ का प्रबंधन करने के लिए मडगांव/रत्नागिरी -मुंबई सी.एस.टी.- रत्नागिरी/मडगांव  के बीच अनारक्षित विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया गया है।इसका विवरण निम्नानुसार हैं:

क) मडगांव – मुंबई सी.एस.टी. – मडगांव

गाड़ी सं 00112 मडगांव – सी.एस.टी.एम. दिनांक 05/12/2014 को चलाई जाएगी और गाड़ी सं 00111 सी.एस.टी.एम. – मडगांव दिनांक 07/12/2014 को चलाई जाएगी।

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे पर विशेष सफाई अभियान

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे पर विशेष सफाई अभियान

2 अक्तूबर को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कोंकण रेलवे द्वारा अपने मार्ग पर कोलाड से ठोकुर तक सभी स्टेशनों पर और कर्मचारियों के आवासीय कालोनियों में श्रमदान के माध्यम से एक विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जाएगा। कोंकण रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी तथा उनके परिवार के सदस्य बड़े पैमाने पर श्रमदान में भाग लेंगे। कोंकण रेलवे अपने स्टेशनों पर सफाई के प्रति जागरूकता का प्रसार करने के लिए स्थानीय स्कूल के बच्चों और स्वयंसेवकों को शामिल करेगी।

कोंकण रेलवे मानसून का सामना करने के लिए तैयार

कोंकण क्षेत्र में मानसून कुछ अवधि के बाद अपेक्षित है, कोंकण रेलवे ने अपने मार्ग पर कोलाड (मध्य रेलवे के रोहा स्टेशन के बाद) से ठोकुर (मंगलूरू स्टेशन से पहले) तक सभी नियोजित संरक्षा कार्य पूरे किए हैं और मानसून का सामना करने के लिए तैयार हैं। भू-संरक्षा कार्यों पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया है जैसे कैच वॉटर ड्रेन क्लीनिंग और कटिंगों का निरीक्षण। पिछले 10 वर्षों में इस रेलवे लाइन पर बड़े पैमाने पर भू-संरक्षा कार्य करने के परिणाम स्वरूप बोल्डर गिरने, मिट्टी खिसकने की घटनाएं काफी कम हो गई हैं और इस प्रकार गाड़ियों का संरक्षित परिचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। पिछले 4 वर्षों में मानसून के दौरान