तिरुवल्ला में गाड़ियो को अस्थायी हॉल्ट
तिरुवल्ला में अस्थायी हाल्ट
यात्रियों के लिए खुष खबर है !! दिनांक 17.11.2016 से 19.01.2017 तक सबरीमाला उत्सव के दौरान तिरुवल्ला (दक्षिण रेलवे स्टेशन) पर दो मिनट के लिए निम्न गाड़ियों के लिए अस्थाई हाल्ट देने का निर्णय उत्तर रेलवे द्वारा लिया गया है।
क्रमांक
गाड़ी संख्या
गाड़ी वर्णन
प्रारंभिक स्टेशन से ट्रेन तारीख से -
तारीख तक चलाई जाएगी
आगमन / प्रस्थान तिरुवल्ला में
1
गाड़ी में डिब्बे की स्थायी वृद्धि
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
गाड़ी संख्या 22659/22660 कोचुवेली-देहरादून-कोचुवेली एक्सप्रेस को एक वातानुकूलित -2 टियर डिब्बा और दो सामान्य डिब्बे स्थायी आधार पर बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। विवरण नीचे दिए गए हैं:
1) दिनांक 28/10/2016 से गाड़ी संख्या 22659 कोचुवेली- देहरादून एक्सप्रेस गाड़ी के लिए वातानुकूलित -2 टियर के एक और सामान्य दो डिब्बे की स्थायी वृद्धि की जायेगी
कोंकण रेलवे मार्ग पर दीवाली त्योहार के दौरान विशेष गाड़ियां
यात्रीयो के लिए खुश खबर!! मध्य रेलवे के समन्वय से दीवाली समारोह के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए पुणे-करमाली-दादर के बीच विशेष गाड़ी चलाने का फैसला लिया गया है। रेल सेवा का विवरण नीचे दिया गया है: -
1. गाड़ी संख्या 01409 पुणे-करमाली विशेष: -
गाड़ी संख्या 01409 पुणे-करमाली विशेष दिनांक 28/10/2016 (शुक्रवार) को 18.45 बजे पुणे से रवाना होगी ।गाड़ी अगले दिन 08.00 बजे करमाली पहुँचेगी ।
कोकन रेलवे द्वारा कॉफी टेबल बुक का प्रकाशन
फ़ाउंडेशन दिवस-2016 के अवसर पर, कोंकण रेलवे अपनी यात्रा के 25 वर्षों पर प्रकाश डालने वाली एक कॉफी टेबल बुक ला रहा है। पुस्तक का शीर्षक है कोंकण रेलवे - 25 वर्ष के घटनाक्रम
पुजा / दिवाली विशेष रेलगाड़ियों का विस्तार
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !! पश्चिम रेलवे के समन्वय से पूजा / दिवाली त्योहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए अहमदाबाद-मंगलुरु जंक्शन-अहमदाबाद और गांधीधाम-तिरुनेलवेली-गांधीधाम के बीच चलने वाली विशेष गाड़ियों की अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।
विवरण निम्नानुसार हैं
गाड़ी संख्या 09416/09415 अहमदाबाद -मंगलुरु जंक्शन - अहमदाबाद (साप्ताहिक) विशेष किराये पर विशेष गाड़ी: -
कोंकण रेल्वे द्वारा 15 अक्टोबर 2016 को 26वे स्थापना दिवस समारोह का आयोजन
कोंकण रेलवे मुंबई और मैंगलुरु के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है जो पश्चिमी तट के पहाड़ों से होकर 741 किमी की दूरी चार राज्यों महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और केरल तक फैली हुई है I इस पूरे खंड में बहुत ही अनुठे और खूबसूरत क्षेत्र शामिल है, जिसे कोंकण रेलवे द्वारा पार किया गया है और इसीलिए इसे उत्क्रष्ठ इंजीनियरिंग कार्य के रूप में पहचान प्राप्त है। 1990 में शुरु होने वाले निर्माण चरण के दौरान से इसका कार्य कठिन और चुनौतीपूर्ण रहा है। इस साल कोंकण रेलवे द 15अक्टूबर 2016 को अपने 26वें स्थापना दिन को मना रही हैI
पूजा / दिवाली समारोह के दौरान कोंकण रेलवे पर विशेष रेलगाड़ियों का आयोजन
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
पश्चिम रेलवे के समन्वय से पूजा / दीवाली महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त गर्मी को ध्यान में रखते हुए कोंकण रेलवे मार्ग पर अहमदाबाद और मंगलूरु जंक्शन के बीच विशेष किराये पर विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण नीचे दिए गए हैं: -
गाड़ी संख्या 09416/09415 अहमदाबाद- मंगलूरु जंक्शन (साप्ताहिक) विशेष किराए पर विशेष गाड़ी : -
2 अक्टूबर 2016 को स्वच्छ भारत अभियान
गांधी जयंती के अवसर पर गाँधी जी को याद करने के लिए हमारे माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी ने 02/10/2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया था, जिस को सभी लोगों द्वारा सराहा गया । तीसरे वर्ष की शुरुआत में ,स्वच्छता अभियान को न केवल रेलवे में ही नहीं बल्कि पूरे देश ने इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया ।
कोंकण रेलवे मार्ग पर पूजा / दिवाली समारोह के दौरान विशेष रेलगाड़ियों का आयोजन
यात्रियों के लिए अच्छी खबर !!
मध्य रेलवे के समन्वय से पूजा / दीवाली महोत्सव के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान मे रखते हुए दादर- सावंतवाड़ी रोड - दादर और दादर –रत्नागिरी-दादर के बीच विशेष गाड़ियां चलाने का निर्णय लिया गया है। विवरण निम्नानुसार हैं: -
1) गाड़ी संख्या 01113/01114 दादर - सावंतवाड़ी रोड - दादर विशेष गाड़ी (मानसून समय सारणी)।
गाड़ी संख्या 01113 दादर-सावंतवाड़ी रोड विशेष गाड़ी सुबह 07.50 बजे दादर से प्रस्थान करेगी और यह गाड़ी उसी दिन रात 20:00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगीI यह गाड़ी (रवि, मंगल, शुक्र) 21, 23, 25, 28 व 30 अक्टूबर 2016 को चलाई जाएगीI
प्रायोगिक हाल्ट का विस्तार
Good News for Passengers !! Ministry of Railway has decided to Extend Experimental halts of following Trains on Konkan Railway route until further advice.Details are as under :-
Station
Train No. & Name
Previous Experimental Halt Given upto
Thivim (THVM)
16311 / 16312 Bikaner – Kochuveli - Bikaner Express
16/09/16
Kumta (KT)